लॉकडाउन में घर से बाहर निकल रहे लोगों से लूटपाट, सिक्योरिटी गार्ड और सेल्समैन हुए शिकार
लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलने वाले लोगों को बदमाश अपना निशाना बनाने लगे हैं। मोहन गार्डन में बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड और भलस्वा डेयरी में एक सेल्समैन को चाकू मारने की धमकी देकर लूटपाट की और फरार हो गए।
मोहन गार्डन में रहने वाला अशोक नजफगढ में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। बुधवार दोपहर वह साइकिल से घर आ रहा था। खड़ी बाबा पुल के पास बदमाशों ने स्कूटी से साइकिल में टक्कर मार दी और उसके साथ मारपीट करने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने पत्थर से उसके सिर को फोड़ दिया।
बदमाश उससे नकदी और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। उधर दूसरे मामले में बदमाशों ने भलस्वा डेयरी इलाके में अमेजन कंपनी में सेल्समैन का काम करने वाले मुकुंदपर निवासी झुन्नू कुमार को चाकू मारने की धमकी देकर उससे पांच हजार रुपये और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।
वह सामान लेकर बाजार से घर आ रहा था। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह एक बदमाश को पहचानता है। बदमाश इसी इलाके में रहता है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। इससे पहले बदमाशों ने समयपुर बादली इलाके में एक ट्रक चालक से लूटपाट की थी।